वरुणा नदी पर बने पुल की टूटी रेलिंग:पुल में आ चुकी है कई जगह दरारे बड़ी घटना को दे रही दावत

*प्रदेश और देश मे हो रही विभिन्न दुर्घटनाओ से भी प्रशासन सीख नही ले पा रहा

वाराणसी/जंसा -सेवापुरी विकास खण्ड के सत्तनपुर-कुड़ी मार्ग पर सत्तनपुर गाँव के पास वरुणा नदी पर बने पुल की सभी रेलिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है यहाँ तक कि उसमें लगा लोहे का एंगल का भी गायब हो चुका है।इस पुल से रोजाना सैकड़ो वाहन और स्कूली बच्चे गुजरते है।राहगीर बड़ागाँव जाने के लिए इस वरुणा नदी पर बने पुल से होकर जाते है राहगीरों को इस पुल से होकर जाने में कम समय के साथ नजदीक भी होता है।रोजाना स्कूल से छोटे-छोटे बच्चे,महिलाएं,पुरुष व स्कूल से छात्रों का आवागमन हो रहा है यह पुल दर्जनों गाँवो को जोड़ने का काम करती है अगर यह पुल वरुणा नदी पर नही बना होता तो राहगीरों को वरुणा के सटे गाँवो में जाने के लिए लगभग 20 किलोमीटर दूर का सफर तय कर आना होता इस पुल से राहगीरों को काफी सुविधा होती है लेकिन इस समय पुल काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है।वरुणा नदी पर बने पुल में कई जगह दरारे भी आ चुकी है यदि समय रहते जिला प्रशासन नही चेता तो किसी भी समय भयंकर हादसा हो सकता है।इस पुल से अक्सर अक्सर क्षेत्रीय नेता,विधायक एवं सम्बंधित जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण गुजरते है फिर भी किसी का ध्यान इस ओर नही गया।क्षेत्रीय लोगो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माँग की है कि पुल को अवलिम्ब बनवाया जाय।यह पुल करीब तीन चार वर्षों से क्षतिग्रस्त है लेकिन सम्बंधित विभाग अभी किसी घटना का इंतजार कर रहा है।प्रदेश और देश मे हो रही विभिन्न दुर्घटनाओं से भी प्रशासन सीख नही ले पा रहा।यदि प्रशासन अभी सक्रिय हो जाय तो मरम्मत करने से ही पुल ठीक हो जायेगा।क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि यदि इस पुल से कोई बड़ी दुर्घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।