विद्युत की अघोषित कटौती से तिलमिला‍या जनजीवन

पूंछ(झांसी) पूंछ क्षेत्र में गर्मियों की दस्तक के साथ ही बिजली की भारी त्राहि- त्राहि देखी जा रही हैl एक ओर सरकार उत्तर प्रदेश में भरपूर बिजली आपूर्ति देंने का वादा करती देखी जाती है। लेकिन वहीं धरातल पर इसके बिल्कुल उल्टे परिणाम देखे जा रहे हैं। कभी रोस्टिंग के नाम पर तो कभी लाइन पर हो रहे काम के बहाने पर विधुत आपूर्ति को बंद कर दिया जाता है। जरा सी आँधी व पानी के आने पर 12 से 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। बिजली का मन माना बिल वसूल रहे विधुत विभाग व सरकारे उपभोक्ताओं के प्रति विभाग से संबंधित कोई भी रियायत करते नही देखते हैं। लोग रात्रि के समय व दोपहर में हो रही विधुत कटौती से भारी त्रस्त देखे जा रहे हैंl भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहा उपभोक्ता बिल्कुल असहाय देखा जा रहा हैl विभाग द्वारा कटौती का कोई निश्चित समय न होने के कारण विभाग अपनी मन मर्जी से विधुत कटौती में जुटा हुआ हैl गर्मी में बिजली कटौती ने शासन की सारी पोल खोल कर रख दी है। विद्युत विभाग की मन मर्जी शासन की मंशा को पलीता लगते नजर आ रहे है। विधुत की मन मानी कटौती को बंद कर निर्वाध 20 घंटे विधुत सप्लाई देने की लोगो ने मांग की है।

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।