विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निकली रैली!इंटर कॉलेज के छात्रों ने शपथ

पिंडरा/वाराणसी-विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा पर निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमे 275 लोगों का चेकअप करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सुबह प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एच सी मौर्य के नेतृत्व में सुबह जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई और लोगों को कैंसर ,सुगर, लकवा के बाबत जानकारी दी गई। इस दौरान निःशुल्क कैम्प में 275 लोगो के बीपी,सुगर व हीमोग्लोबिन समेत अनेक रोगों की खून के नमूने से जांच की गई।
वही नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा में सैकड़ो बच्चो ने बेहतर स्वास्थ्य व आसपास के वातावरण को स्वस्थ रखने के लिए संकल्प लिया।इसके पूर्व सैकड़ो छात्र छात्राओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान प्राचार्य रामाश्रय सिंह, संतोष सिंह, कृष्णानन्द राय, अरविंद सिंह, एसपी सिंह,आनन्द सिंह,रमाकांत सिंह ,मोहन यादव समेत अनेक शिक्षक रहे।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।