वैशाली जिले में बाबा साहब भीम राव अंवेदकर की जयंती मनायी गयी

बिहार – वैशाली जिले विभिन्न प्रखंडो देशरत्न डाँ० बाबा साहेव भीम राव अम्बेडकर की 128 वी जयंती बदे धुम धाम के साथ मनाई गयी।वह गोरौल प्रखंड क्षेत्र के सोंन्धों कहरटोली स्थित जदयू के उधोग प्रकोष्ट के महा सचिव बिनोद गिरी के आवास प्रांगण में डाँ बाबा साहब भीम राव अंवेदकर जी का जयंती मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता गोरौल प्रखंड अध्यक्ष राजु कुमार ने किया .जिसका मुख्य अतिथी गोरौल प्रखंड क्षेत्र संख्या 08 के जिला परिषद मनोज पटेल हुए. इसमौके पर श्री पटेल ने कहा कि बाबा साहब कहते थे कि पहले शिक्षित बनों,संगठित हो, फिर संघर्ष करो, बाबा साहब अपने जीवन काल में बहुत संघर्ष किये थे. बाबा साहब भीम राव अंवेदकर जयंती पर जदयू के जिला महासचिव उधोग प्रकोष्ट के द्वारा गोरौल प्रखंड महासचिव सुकदेव राय,प्रखंड कोषाध्यक्ष मंटुन कुमार,सोंन्धों पंचायत अध्यक्ष रंजय कुमार, तथा लोदीपुर पंचायत अध्यक्ष दिनेश पासवान को मनोनित किया गया.साथ ही स्प्राउट कोचिंग सेंटर साधोपुर, महारानी कृष्णा पब्लिक स्कुल जीवन के प्रांगण में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के १२८वीं जयंती पुष्प अर्पित कर मनाई गयी. इस अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के संचालक हरिशंकर कुमार ने कहा की बच्चे को इस तरह की प्रतियोगिता से मानसिक विकाश होता है. पराचार्य संजीव कुमार सुमन ने कहा की बाबासाहब कहा करते थे की संगठित बनो तब संघर्ष करो.बच्चे को बेसिक ज्ञान की जरूरत होती है. विना बेसिक ज्ञान से शिक्षा अधुरा है. इस तरह की प्रतियोगिता विद्यालय ,कोचिंग में होनी चाहिए जिससे बच्चो का सरबंगीन विकाश होता है. इस प्रतियोगिता में सलोनी कुमारीनेप्रथम,करुणानिधि ने द्वितीये तथा चाँदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की.।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।