शहर में बाढ़ के पानी ने मचाई तबाही:लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

आज़मगढ़- शहर में बाढ़ के पानी के चलते हज़ारों लोगों का घर पानी में डूबा हुआ है और लोगों का जीना मुश्किल हुआ है। दूसरी तरफ दाह संस्कार के लिए बने राज घाट पर तमसा नदी के बाढ़ का पानी भर जाने के चलते शवों का अंतिम संस्कार भी चुनौती बना हुआ है। हालत यह है कि रोडवेज़ बाईपास पर रोड किनारे लोग दाह संस्कार करने का प्रयास कर रहे तो स्थानीय लोग हंगामा कर दे रहे हैं। डीएम ने कहा कि लोगों को मानवता के चलते दाह संस्कार करने देना चाहिए। यह अस्थायी व्यवस्था न कि स्थायी परम्परा। इसको लेकर लोगों को समझे जाएगा। 8 दिन बाद बादलों की ओट में से सूर्य भगवान् का आज दर्शन भले ही हो गया हो लेकिन अभी भी बारिश का खौफ लोगों के जेहन से नहीं उतर रहा है। आजमगढ़ शहर की बात करें तो तीन तरफ से हो कर गुजरने वाली तमसा का कहर जारी है और बारिश थमने के बाद भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शहर की सुरक्षा को बने बाँध पर पानी का दाबाव लगातार जारी है। इसके अलावा निचले इलाके पूरी तरह से पानी की आगोश में हैं।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।