शादी के दिन नहीं आया दूल्हा: दुल्हन ने घेरा पुलिस कार्यालय

शाहजहांपुर- यूपी के शाहजहांपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ जिस दुल्हन को आज मंडप में शादी के जोड़े में होना चाहिए था वो आज बेबस हालत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आई है जिस के हाथो की मेहँदी को आज उसके जीवन साथी को देखना चाहिए वो मेहँदी आज उसी जीवन साथी से मिलन के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है दुल्हन के साथ साथ पूरा परिवार और रिश्तेदार इस उम्मीद से पुलिस के पास आये है के उनकी सुनवाई हो और उसका विवाह जो आज होना था हो सके, जिससे परिवार और दुल्हन की मर्यादा गाव में बरकरार रहे।
जानकारी के अनुसार ये बेबस युवती जिसके हाथो में मेहँदी लगी है इसका नाम पिंकी है परिवार वालो ने पिंकी की शादी शाहजहांपुर के थाना कोतवाली निवासी राजीव से तय की थी पिंकी की माँ ने बतया के विवाह से पहले रस्मो के दौरान उन्होंने अपने होने वाले दामाद राजीव को 50000 रूपये नगद और एक मोटर साइकल दी थी दोनों परिवारों की रजामंदी से आज पिंकी और राजीव का विवाह होना था घर में मेहमान आये हुए है शादी की साड़ी तयारियां पूरी हो चुकी है पर राजीव बारात लेकर नहीं आया जब उन होने वजह जानना चाहि तो राजीव ने दहेज़ में अंगूठी, सोने की चैन और 50000 रूपये की मांग करने लगे जिसको पूरा करने में पिंकी की माँ ने अपनी ग़रीबी का वास्ता दिया राजीव से उन्होंने कहा के अगर तुम बारात नहीं लाये तो हम कही के नहीं रहेंगे मेरी बेटी पिंकी का क्या होगा मगर दहेज़ के लालची राजीव ने उनकी एक ना सुनी और बरात लेकर नहीं आया शादी की खुशियों से भरे घर में मायूसी छा गयी पिंकी के घर बरात ना आने पर दुल्हन खुद मंडप छोड़ कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पुलिस से इन्साफ की गुहार लगाई है |
फिलहाल पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने दुल्हन की पीड़ा सुनी और तत्काल पुलिस को आदेश दिया के दोनों परिवारो के बीच बात करा कर मामला निपटाने की कोशिश की जाए अब देखना ये होगा के पुलिस पिंकी की शादी करा पाती है या नहीं और साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा अगर राजीव बारात लेकर नहीं आया तो पिंकी क्या इस सदमे को बर्दाश्त कर पाती है या नहीं |
-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।