शेरकोट नगर पालिका द्वारा बनाये गए शौचालयो में लगा गंदगी का अंबार

*नवनिर्मित अधिकांश शौचालयों में लगे है स्थानीय लोगों के ताले

*किया हुआ है अवैध रूप से कब्ज़ा, नही है कोई ध्यान देने वाला

बिजनौर/ शेरकोट:- शेरकोट नगर पालिका द्वारा बनाए गए शौचालयों में लगा हैं गंदगी का अंबार आज देखने को मिला। शेरकोट शेरशाह सूरी पार्क के निकट बने शौचालय में ऊपर रखे टैंक से पानी बह रहा है जिसकी मोटर बंद करने के लिए कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया और शौचालय में बने वाशवेशन में पत्थर और गंदगी मिली। टैटू में पानी न होने का कारण शौचालय में काफी गंदगी नज़र आई। अधिक्तर शौचालयो के गेट में अपने निजी ताले पड़े हुए मिले। आमजन के लिए बनाए गए शौचालय सिर्फ एक सिर्फ प्रदर्शनी के लिए बने हुए हैं न तो कोई व्यक्ति उसमें जा सकता है अगर किसी को जरूरत भी पडे तो इन शौचालयों की हालत देखकर वो व्यक्ति दबे पांव पीछे आने की सोचेगा क्योंकि कोई भी व्यक्ति उनकी गंदगी देख कर शौचालय में जाने की हिम्मत तो दूर सोचेगा भी नहीं। नगर पालिका परिषद शेरकोट द्वारा यह शौचालय बना तो दिए गए हैं पर ऐसा लगता है शेरकोट में शौचालय की जगह शो पीस बनाकर खड़ा कर दिया हो। शो पीस की भी साफ-सफाई हो जाती है पर इन शौचालयों की सफाई नहीं होती शेरकोट नगर पालिका द्वारा बनाए गए शौचालय के रखरखाव की व्यवस्था इन से नहीं होती। शौचालय नगर पालिका द्वारा बनाए गए हैं उसकी आमजन के लिए बनाए गए शौचालय एक निजी शौचालय बन कर रह गए हैं। इससे यह पता चलता है कि शौचालय में मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन शेरकोट नगर पालिका द्वारा एक बार फिर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आया है उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा किए गए वादे उत्तर प्रदेश स्वस्थ भारत मिशन में सबसे आगे है लेकिन शेरकोट नगर पालिका योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के वादे को खोखला साबित कर रही है जगह जगह गंदगी के अम्बार लगे हैं इससे लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।