शोक सभा में तब्दील हुआ धरना प्रदर्शन

गाजीपुर- स्थानीय एफसीआई गोदाम पर आज मंगलवार चौथे दिन को फेयर प्राईज शाप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विकासखंड के कोटेदार संघ द्वारा पांच सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।धरने को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अनिरूद सिंह मुन्नू ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहाँ कि आए दिन विभाग व सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के शोषण सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदारों के साथ हो रहे जिससे सभी दुकानदार तनावग्रस्त है।कई दिनों से तनाव में रहने के कारण ब्लाक के रानीपुर गांव के कोटेदार प्रमोद राम का सोमवार कि देर रात को उनके घर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई।जिसके कारण सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए मृतक दुकानदार प्रमोद राम के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह,अजीत कुमार चतुर्वेदी,लालचंद यादव,विन्धाचल प्रसाद,पारस यादव,स्वामीनाथ सिंह,रामदरश यादव,कैलाश यादव,गामा प्रसाद,श्यामा पाण्डेय,केदार गुप्ता,वीरेन्द्र,त्रिभुवन नाथ सिंह,राजू गुप्ता,गोरखनाथ,गोविन्दर राम,संध्या सिंह,सुरेश राम,चन्द्रिका राम,कलावती सिंह,

आफताबआलम,गंगा,गेंदा,सुभाष,प्रकाश,सोनू,बबलू,बच्चू,गोरख,प्रमोद,संजय,रामाकात,पशुपति,रामपति,नंदलाल, विजय,रामा,राजू,रामनरायण,लल्लन,ईश्वर आदि लोग मौजूद रहे।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।