श्रद्धालुओं ने माँ की पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपारिक शास्त्रों की पूजा की

बिहार: वैशाली जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर में भव्य शास्त्र पूजन के साथ घुड़दौड़, दंगल, अग्निकुद, कब्बडी, एवं तलवार बाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दू जागरण मंच के अलावा अन्य मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम शक्तिपीठ गोविंदपुर में जिले के विभिन्न भागों से आये युवाओं एवं श्रद्धालुओ ने मां की पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परंपरिक शस्त्रों की पूजा की।शस्त्र पूजन कार्यक्रम को लेकर पूरे मेले में चहल पहल थी। शस्त्र पूजन समारोह के बाद मंदिर परिसर के बगल में स्थित मैदान में जिले के विभिन्न भागों से आये लगभग पांच दर्जन घुरसवारियो ने घुरदौर प्रतियोगिता में भाग लिया। वही दंगल प्रतीयोगिता का भी आयोजन किया गया।जहां गाजीपुर, राघोपुर, कानपुर आदि जगहों के पहलवान ने भाग लिया ।प्रतियोगिता में ‘राणा पहलवान’ ने “मनोज यादव जर्सी” पहलवान को पटकनी देकर जीत दर्ज की । वही बबिता व सोनिया पहलवान में बबिता ने जीत दर्ज की। पहलवानो ने अपनी दाव पेच का प्रदर्शन कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।घोड़दौर में महुआ के घोरसवार ने जीत दर्ज की अंत में सभी सफल प्रतिभागियो को शील्ड मेडल देकर सम्मनित किया।मौके पर मुख्यातिथि ,विनोद यादव, साहेब गुरु प्र. गोस्वामी, रमाशंकर शास्त्री, अमरेंद्र नारायण सिंह,पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज की । साथ ही मंच पर अजित कुमार, अभय कुमार, चंदेश्वर सिंह,अरुण सिंह,जिगर कुमार, चन्दन गुप्ता अभिषेक सिंगर,दशरथ साह,अजित यादव,कन्हैया सिंह के साथ हजारों दर्शक मौजूद थे।।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।