सपा- बसपा गठबन्धन ही देश की राजनीति में बदलाव लायेगा:रामआसरे विश्वकर्मा

आजमगढ़- सपा- बसपा गठबन्धन ही देश की राजनीति में बदलाव लायेगा और लोकसभा के चुनाव में भाजपा को हराकर देश में विपक्ष का नया प्रधानमन्त्री बनायेगा। उक्त बाते आज हरबंशपुर में आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की संयुक्त कार्यकर्ता बैठक में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व स्पीकर विधानसभा एवं विधायक सुखदेव राजभर तथा संचालन विनोद चौहान ने किया। मुख्य अतिथि बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर ब्रिजेश गौतम तथा विशिष्ट अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री बलराम यादव थे। श्री विश्वकर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती को सपा बसपा गठबंधन करने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे पूरे देश के दलित पिछडा मुस्लिम गरीब किसान मजदूर एकजुट हुआ है।यही एकता देश और समाज बिरोधी पूजीवांदी और साम्प्रदायिक को सत्ता से हटाने का काम करेगी और देश में विपक्ष की सरकार बनाकर देश का नया प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगे।संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को बचाने का काम करेगें। गरीबो पिछडो और दलितो को उनका आरक्षण और अधिकार दिलाने का काम करेगें।देश का विकास कर मजबूत और नया भारत बनाने का काम करेगें जिस प्रकार उत्तरप्रदेश में सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्पूर्ण विकास करके प्रदेश की तकदीर लिखने का काम किया था।बैठक को पूर्व,मन्त्री वसी मअहमद, लालगंज लोकसभा प्रत्याशी पूर्वमन्त्री घूराराम, पूर्वमन्त्री श्रीमती विद्या चौधरी, पूर्व मन्त्री रामदुलार राजभर, विधायक संग्राम यादव, विधायक अरिमर्दन आजाद, विधायक नफीस अहमद , एमएलसी राकेश यादव गुड्डू ,पूर्वसांसद रामकृष्ण यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, पूर्व विधायक अभय नारायण पटेल, पूर्व विधायक बेचई सरोज, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, पूर्व एमएलसी कमलाप्रसाद यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, आजमगढ कोआर्डिनेटर हरिश्चन्द गौतम, सपा महासचिव हरिप्रसाद दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बैठक को सम्बोधित किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।