सम्मानित हुई अमेठी की छात्रा सोनाली मिश्रा

अमेठी (शंकरगंज) – प्रदेश स्तर पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी फीस पर नियंत्रण रखें। अपने बच्चों से उचित फीस लें। सत्य साईं इण्टर कालेज शंकरगंज तिलोई अमेठी की छात्रा सोनाली मिश्रा पुत्री श्री दिनेश कुमार मिश्र को हाईस्कूल में जिले में 7वां स्थान प्राप्त करने पर लखनऊ में सम्मानित करते शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित ‘मेधावी विद्यार्थी सम्मान 2018’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये कार्यक्रम वास्तव में युवा पीढ़ी को सम्मानित कर ऊर्जा बढ़ाने का कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया । बालिकाएं ज्यादा मेहनती हैं। अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वे राष्ट्र को नई दिशा दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा के लिए हमने एक वर्ष पहले ही आह्वान कर दिया था। प्रदेश में शिक्षा में सुधार के लिए उठाए गए कदम से ही हमने सबसे पहले अच्छा परिणाम दिया है। सीएम ने कहा कि ये सिर्फ मेधावियों का ही सम्मान नहीं है, ये सरकार का भी सम्मान है। युवाओं की उर्जा से उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में मदद मिलेगी।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।