सास बहू सम्मलेन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिहार/मझौलिया – शादी के बाद पहले बच्चे में कम से कम दो साल का अंतर रखना चाहिए।इससे माँ भी स्वस्थ रहती है और परिवार भी खुशहाल रहता है।यह बातें केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्यवक नितेश कुमार तिवारी ने कही।वे प्रखंड के रामनगर बनकट पंचायत के कोइरी टोला स्तिथ आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 194 पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित सास बहु सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।सम्मेलन में रामनगर बनकट स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम प्रियंका कुमारी ने खेल के माध्यम से परिवार नियोजन के लिए चार बातों की गाँठ बंधवा कर बताया।पहली गाँठ लड़की की शादी 18 और लड़के की शादी 21 साल बाद करनी चाहिए,दूसरी गाँठ पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद,तीसरी गाँठ पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतर तथा चौथी और अंतिम गांठ दो बच्चों के बाद परिवार नियिजन थी।इस परिवार नियोजन की अस्थायी और स्थायी विधि जैसे कंडोम,कॉपर टी,गर्भनिरोधक सुई,गोली तथा बंध्याकरण के बारे में भी चर्चा की गयी।कार्यक्रम के अंत में परिवार नियोजन परआयोजित प्रतियोगिता में विजयी सास बहुओं के बीच उपहार का भी वितरण किया गया।
मौके पर केयर इंडिया की प्रखंड प्रबंधक नीतू कुमारी,आशा कार्यकर्त्ता चंदा देवी,सेविका हुस्ने आरा बेगम सहित गाँव की सास बहुएं उपस्तिथ थी।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।