सोनभद्र/विंढमगंज भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट! तीन लोग घायल

सोनभद्र/विंढमगंज – स्थानीय थाना क्षेत्र के केवल गांव पंचायत में बुधवार को दो भाइयों के आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई।वही एक भाई के द्वारा निर्माणाधीन मिट्टी का मकान को एक भाई ने सब्बल व गइता से गिरा दिया।मारपीट में विरझन यादव व प्रकाश यादव को गंभीर चोटे लगी है तथा कमला देवी पत्नी जगदीश के हाथ पर जोरदार प्रहार के कारण हाथ फैक्चर होने की संभावना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष विंढमगंज संतोष यादव ने घायल पक्ष को मौके से ले जाकर प्राथमिक उपचार करा कर के थाने पर ले गए तथा दूसरे पक्ष को दबिश देकर पकड़ने में लगे हुए हैं।मौके पर आए सीओ दुद्धी सुनील बिश्नोई ने गलत कर रहे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केवल गांव में बिरझन यादव व मोहर यादव दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर बीते एक पखवारे से विवाद चल रहा था।विवाद को लेकर स्थानीय थाने पर 6 जनवरी को पंचायत भी हुई थी। पंचायत में लेखपाल व प्रशासन की मौजूदगी में पूरे जमीन को दो भाग में बाट कर दोनों भाइयों को दे दिया गया था परंतु आज मौके पर मोहर यादव, धर्मदेव यादव, रामकिशन यादव, भागवत यादव, प्रेम यादव, विकास यादव, जुगुल मिश्री इत्यादि ने निर्माण कर रहे अपने हिस्से की जमीन में बिरझन यादव, रामप्रकाश यादव, जगदीश यादव, कमला देवी के ऊपर हमला बोल दिया व निर्माणाधीन कच्चे के मकान को गिरा दिए तथा खड़े हो रहा मिट्टी की दीवार को भी गिरा दिए। मौके पर मारपीट के दौरान बिरझन यादव, राम प्रकाश यादव, व कमला देवी गंभीर रूप से चोटिल हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष यादव ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराकर थाने पर ले गये तथा मोहर यादव समेत उनके परिजनों को दबीश देकर पकड़ने में लगे हुए हैं।

रिपोर्ट-दीपू तिवारी सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।