स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

वाराणसी/सेवापुरी- इण्डियन पब्लिक इण्टर कालेज जंसा के प्रांगण ने चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ।
शिविर के प्रशिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर कमला प्रसाद पटेल रहे।
इस अवसर श्री पटेल ने बताया कि शिविर में छात्र- छात्राओं का दो दल रहा।जिसमें छात्रों का महाराणा प्रताप दल तथा छात्राओं का रानी लक्ष्मी बाई दल को प्रशिक्षित किया गया।दोनों दलों के छात्र-छात्राओं को शिविर में स्काउट शिक्षा प्रतिज्ञा,सिद्धान्त,जीवन दिनचर्या को सुव्यवस्थित बनाने के तरीकों तथा आपदा के समय बचाव तथा राहत का प्रशिक्षण दिया गया।शिविर में सफल कैडेटो को भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण की तरफ से प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया ।
समापन समारोह के अवसर पर शिविर के छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यन्त ही मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्य राजेश सिंह, सुशील सिंह,मनीष उपाध्याय,आशीष कुमार सिंह,आँचल जायसवाल,ममता सिंह,शशिकला आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का आयोजन शिक्षा विभाग की तरफ से किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश केसरी व मीरा मौर्या ने किया।

रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।