स्कूली बच्चों को भाजपा का सदस्य बनाये जाने को लेकर भाजपा विधायक का वीडियो हुआ वायरल

चन्दौली- खबर चंदौली जनपद के सैयदराजा से जहा आज भाजपा विधायक सुशील सिंह का सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है | इस वीडियो में एक कॉलेज में स्कूली बच्चों को भाजपा के सदस्य बनाए जाने की बात सामने आ रही है | वह भी स्कूल टाइम के दौरान | हालांकि विधायक सुशील सिंह ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है की हमने स्कूल टाइम के दौरान बच्चों को सदस्यता दिलाई | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के पुस्तकालय की डिमांड थी | जिसके लिए वह मुझसे मिलना चाहते थे और मैं वहां गया हुआ था | वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक इस मामले में इस कॉलेज के प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा है साथी ही स्कूल टाइम के दौरान बच्चों को भाजपा की सदस्यता दिलाने जाने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है दरअसल नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में छात्रों के लिए पुस्तकालय की मांग काफी वर्षों से चली आ रही है | जिसको लेकर नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के छात्रों ने पूर्व के सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू से कई बार गुहार लगाई थी | जब 2017 में बीजेपी के सुशील सिंह विधायक चुने गए तब उनसे भी छात्रों ने पुस्तकालय की गुहार लगाई थी | छात्रों की मांग को देखते हुए 16 जुलाई मंगलवार की दोपहर लगभग 12:15 बजे सैयदराजा विधायक सुशील सिंह सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल के साथ नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा पहुंचे | वहां पर उन्होंने एक कमरे में पुस्तकालय के बच्चों को बुलाया और उनकी समस्याएं सुनी और उनको पुस्तकालय के लिए आश्वस्त किया | इसके बाद उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह बीजेपी के विचारधारा से जुड़े | इस दौरान उनके साथ गए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को बीजेपी का पटका पहना | साथ ही विधायक द्वारा भी बच्चों को बीजेपी का पटका पहनाया गया | यही नहीं वीडियो में सब सुना जा सकता है की बीजेपी विधायक बच्चो से पूछ रहे हैं और कौन सदस्य बनना चाहता है कोई छूटा तो नहीं | 16 जुलाई की देर शाम में सैयदराजा बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ | तब से जिले में हड़कंप मचा हुआ है | बड़ी बात यह है की स्कूल के पढ़ाई के दौरान यह कार्यक्रम किया गया | बच्चों ने बताया पुस्तकालय की मांग को लेकर विधायक जी आए हुए थे और उन्होंने हमें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई बीजेपी विधायक सुशील सिंह से इस मामले पर बात करने का प्रयास किया लेकिन बीजेपी विधायक सुबह ही लखनऊ के लिए निकल चुके थे | हालांकि उन्होंने अपने बयान का एक वीडियो जारी किया है | जिसमें उन्होंने कहा है कि इसमें सदस्यता का तो कोई बात ही नहीं था | बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है | विधायक जी ने कहा बच्चों ने उनको पहले से ही बुलाया था | विद्यालय में पुस्तकालय नहीं था | स्कूल बंद होने के बाद हम वहां गए | इंटर के काफी छात्र वहां रुके हुए थे | हम लोगों ने वहां बैठकर के बच्चों से बातें की और पुस्तकालय के विषय में हमने कहा की 15 अगस्त से पहले इस पुस्तकालय को बना दूंगा और 15 अगस्त को हम लोग इसका उद्घाटन करेंगे | उसके बाद बच्चों को हमने यह बताया कि यातायात के क्या नियम होते हैं उसको जानने की जरूरत है रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं | इसके साथ ही हमने बच्चों को यह भी बताया कि जो हमारे देश के प्रधानमंत्री जी देश और समाज के लिए कार्य कर रहे हैं | 5 साल में जो उन्होंने गरीब और कमजोर का विकास किया देश को कितना मजबूत किया है | इस विषय पर हम लोगों ने चर्चा की | बच्चे इससे काफी प्रभावित भी हुए | हमने बच्चो से कहा की बच्चों को भारतीय जनता पार्टी का जो उद्देश्य है जो उसके विचार हैं उससे जुड़ना चाहिए जुड़कर के गांव में इस चीज को आपको भी जाकर बताने की जरूरत है | गांव में कोई गरीब व कमजोर हो गांव में कोई समस्या हो हमने अपना मोबाइल नंबर भी छात्रों को दिया | हमें अवगत कराओ किसी भी समय भी अवगत कराओ गांव में क्या समस्या है समाज में क्या समस्या है आपको पढ़ाई में कोई दिक्कत परेशानी हो रही है | किसी बच्चे की पढ़ाई में कोई दिक्कत हो रही है तो अवगत कराओ | इस पर चर्चा हुई भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर चर्चा हुई | इसके बाद कार्यक्रम खत्म हुआ | बच्चों ने कहा हम लोगों के साथ एक फोटो हो जाए | पार्टी के सदस्यता अभियान चल रहा है बच्चों ने पटका माँगा तो बच्चों को पटके दे दिए गए | यही और इसके अलावा कोई बात नहीं है
जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने बताया इस मामले में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है और विद्यालय चलने के दौरान ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ था । सीधे सीधे बिना प्रधानाध्यापक के स्पष्टीकरण और जांच की रिपोर्ट आने के पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने बीजेपी विधायक को क्लीन चिट दे दिया |

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।