स्कूल-कालेजों में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी- लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- बुधवार को स्कूलों में गांधी और शास्त्री जयंती की धूम रही।मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली,कुरतरा,उनासी,फतेहगंज प्रथम,द्वितीय, भिटौरा स्कूल में पुष्प अर्पित कर बापू को याद किया गया।गांधीजी के 150वीं जयंती के अवसर पर मॉडल प्राइमरी स्कूल अगरास फर्स्ट में रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली द्वारा नेशन बिल्डर अवॉर्ड दिए गए।इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन शिशिर गुप्ता,सेक्रेटरी मोहित मल्होत्रा एवं वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन संदीप जैन,रोटेरियन गणेश श्रीवास्तव ने विद्यालय में कार्यरत स्टाफ को नेशन बिल्डर अवॉर्ड की शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।इसी प्रकार कस्वे के सभी बेसिक स्कूल,प्राइवेट स्कूल और इंटर कॉलेज सहित सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बच्चों ने सत्य और अहिंसा के महत्व को दर्शाते हुए एकांकी प्रस्तुत की।इंटर कॉलेज के एक छात्रा ने गांधी जी के जीवन संघर्ष को दर्शाते हुए एक प्रभावशाली वक्तव्य दिया।बच्चों को एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।सब ने मिलकर रघुपति राघव राजा राम भजन गाया।छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सद्भावना और स्वच्छता का संदेश दिया।यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमन जायसवाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि दी।बच्चों ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये।रोड रोजिज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना व प्रिटी पेटल्स स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे ने गांधी और शास्त्री के चरित्र पर प्रकाश डाला।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता का भी संदेश दिया गया।कपिल यादव ने कहा कि सत्य और अहिंसा दो ऐसे शब्द हैं जो जीवन में हमेशा आपके काम आएंगे।इस अवसर पर राजीव सक्सेना,रजनी गंगवार,सीमा रानी गंगवार,सविता आर्य राशदा बी और प्रधानाध्यापक हिमांशु छाबड़ा रहे।इसी के साथ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।