स्वास्थ्य कुपोषण मेला का हुआ आयोजन: कार्यक्रम में कुपोषण एंव स्वच्छता पर हुई चर्चा

बिहार: वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में स्वास्थ्य पोषण मेला का आयोजन किया गया इस मेला कार्यक्रम में कुपोषण एवं स्वच्छता पर मुख्य रूप से चर्चा किया गया इस कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी रेखा कुमारी महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी स्वीटी कुमारी एवं मुस्तरी खातून कथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा पदाधिकारी अपने टीम सहित शिव कुमार रावत जी तथा प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ राजापाकर के अवधेश राय जी ने भाग लिया इस अवसर पर शोभा कुमारी सरिता कुमारी पूजा कुमारी गंगा कुमारी सहित सेंड करो सेविकाओं और सहायकों ने भाग लिया इस मेला में बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया तथा कृषि पीडब्ल्यूडी स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाया गया इन विभागों ने स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारियां लोगों के बीच रखा तथा लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया इस मेला कार्यक्रम में जीविका विभाग तथा शिक्षा विभाग के स्टॉल खाली दिखे इस विषय में परियोजना पदाधिकारी रेखा कुमारी से जब पूछताछ की गई उन्होंने बताया कि मैंने पत्र के माध्यम से संबंधित सभी विभागों को पहले से सूचित कर दिया था तथा व्यक्तिगत रूप से फोन पर भी संपर्क करो मेला के आयोजन के बारे में बता दिया गया था परंतु जीविका और शिक्षा विभाग से एक भी पदाधिकारियों ने अथवा सदस्यों ने भाग नहीं लिया इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी रेखा कुमारी ने लोगों में खासतौर पर बच्चों में हो रहे हैं कुपोषण के बारे में लोगों को बताया तथा स्वस्थ रहने के बहुत सारे उपाय भी बताए तथा यह भी बताया कि जब तक हमारे देश के बच्चे स्वस्थ नहीं होंगे तब तक देश का विकास संभव नहीं है। क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। तब हमारे देश के बच्चे स्वस्थ होंगे और देश का विकास होगा।
-रिपोर्टर, कालेश्वर कुमार, राजापाकर प्रखंड, वैशाली- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।