हरियाणा पुलिस की छः सेवाएं सरल पोर्टल के साथ एकीकृत

चण्डीगढ़/हरियाणा – हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), श्री मनोज यादव ने आज हरियाणा पुलिस की छः नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अंत्योदय सरल पोर्टल के साथ जोडने की शुरुआत की।
डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बटन दबाकर पुलिस की इन सेवाओं के एकीकरण का अनावरण किया।
प्रथम चरण में, अंत्योदय सरल पोर्टल के साथ एकीकृत की गई हरियाणा पुलिस की सेवाओं में चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार सत्यापन, निजी सुरक्षा एजेंसी सत्यापन और खतरा मूल्यांकन सत्यापन शामिल हैं।
सरल पर उपलब्ध करवाई गई नागरिक सेवाओं की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, आईटी, श्रीमती मनीषा चैाधरी ने बताया कि हरियाणा पुलिस और सरल पोर्टल की नागरिक सेवाओं के एकीकरण के साथ, अब आम आदमी के पास इन छः आॅनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए पुलिस के हरसमय पोर्टल तथा सरल पोर्टल पर जाने का दोहरा विकल्प होगा।
उन्होनें कहा कि डिजिटलकरण के वर्तमान दौर में, आमजन और पुलिस विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बीच अंतर को केवल डिजिटल पहल के माध्यम से कम किया जा सकता है। इससे पुलिस पर लोगों का विश्वास और अधिक बढ़ेगा। वर्तमान में, हरियाणा पुलिस द्वारा हरसमय पोर्टल पर 33 सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। श्रीमती चैाधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग द्वारा दी जाने वाली और अधिक सेवाओं को सरल पोर्टल के साथ जोडा जाएगा।
इस अवसर पर डीजीपी क्राइम श्री पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, श्री नवदीप सिंह विर्क, आईजीपी आधुनिकीकरण श्री एचएस दून, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर श्री राकेश आर्य, डीआईजी सीआईडी श्री सतिंदर कुमार गुप्ता, एसएसपी श्री मनीश चैधरी, एसपी टेलीकॉम श्री पंकज नैन, एसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपक गहलावत, डीएसपी आईटी श्री हीसम सिंह, एसआईओ श्री दीपक बंसल, श्री अलोक श्रीवास्तव तथा एनआईसी हरियाणा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।