हाईटेंशन की चपेट में आने से संविदा कर्मी झुलसा हुई मौत,बीस वर्षों से करसड़ा उपकेंद्र पर था तैनात

*आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-चुनार मार्ग पर किया घण्टो चक्काजाम,जिलाधिकारी के द्वारा उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण

*रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

वाराणसी – रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा निवासी राजेश मौर्या पुत्र अंतू प्रसाद मौर्या 45 वर्ष की हाईटेंशन तार के चपेट में आने से शुक्रवार को दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश मौर्या करसड़ा विद्युत उपकेंद्र पर विगत 20 वर्षों से संविदा लाइनमैन के रूप में अपनी सेवा देता था।शुक्रवार को अखरी गांव में वह ट्रांसफार्मर का बिजली सही करने गया था और शट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर के पोल पर बिजली सही करने चढ़ा जैसे ही वह पिलास से हाईटेंशन की तार को पकड़ कर बिजली सही करने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक सप्लाई आ गयी और वह पोल पर ही झुलस गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सूचना पाते ही परिजन आनन फानन में घटना स्थल अखरी गांव पहुंचे और दृश्य देख सन्न रह गए।आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों ने मृतक राजेश के शव के साथ करसड़ा उपकेंद्र के सामने बनारस चुनार रोड पर शाम 5:00 बजे चक्का जाम कर हंगामा करने लगे।चक्का जाम की सूचना पाते ही रोहनिया पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारी संग सीओ सदर सत्येंद्र प्रसाद तिवारी मौके पर घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे।लगभग 3 घंटे के बाद सीओ सदर ने जिलाधिकारी वाराणसी से वार्तालाप किए जिस पर जिलाधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जो भी उचित मुआवजा होगा वह मृतक के परिजनों को दिलाया जाएगा के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।मृतक राजेश छ: भाइयों में दूसरे नंबर का था।राजेश को दो पुत्री वह दो पुत्र है।मृतक राजेश मौर्या लाइनमैन का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था।पत्नी उर्मिला देवी का रो रो कर बुरा हाल।*

*सप्लाई बंद होने पर आखिर कैसे आ गई बिजली पूछ रहे ग्रामीण*

*अखरी गांव में ट्रांसफार्मर पर मरम्मत के दौरान आखिर बंद बिजली कैसे आ गई यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर करती नजर आ रही है घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के जुबां से बस एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर जब राजेश शटडाउन लेकर बिजली सही करने के लिए ऑल पर चढ़ा दो आखिर बिजली कैसे आ गई उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारी या तो जानबूझकर बिजली लगाया है या तो उप केंद्र के सिस्टम में खराबी है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इस कार्यशैली से बिजली विभाग के ऊपर कई सारी सवालिया निशान खड़ी होती है।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।