हाल पीएम के संसदीय क्षेत्र का: खुले आसमान के नीचे तालीम ले रहे नौनिहाल

*पीएम के संसदीय क्षेत्र के जंसा में आंगनबाड़ी केंद्र खुले आसमान के नीचे हो रही संचालित

वाराणसी/जंसा -लापरवाही का आलम यह है इस गाँव में विभाग को केंद्र के लिए एक अदद किराए का भवन अब तक नहीं मिल पाया।इससे आंगनबाड़ी चतुर्थ के कार्यकत्री दुर्गा देवी व सहायिका धनदेई देवी गाँव के नौनिहालों को तीनों मौसम मेें पेड़ के नीचे बैठाकर तालीम देने के साथ ही बच्चों की सेहत की निगाहबनी भी कर रहीं हैं।इस बात का खुलासा तब हुआ जब AV News की टीम नौनिहाल बच्चों के दुर्दशा की भौतिक सत्यापन करने पीएम के संसदीय क्षेत्र आराजी लाइन विकास खण्ड के जंसा गाँव मे पहुँची तब जहाँ उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्र पेड़ के नीचे चलता मिला।ड्यूटी पर मौजूद कार्यकत्री हाड़कंपा देने वाली ठंड में बच्चों को तालीम दे रहीं थी।उन्होंने कार्यकत्री से बच्चों को सुरक्षित और साफ जगह बिठाने की बात कही।उधर इस संबध में सुपरवाइजर पुष्पा भारती का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है प्रस्ताव जिले पर भेजा गया था जो जंसा के लिए पास हो गया है बजट आते ही उसे जल्द से जल्द बनवा दिया जाएगा।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।