होली पर पुलिस ने की गांव बालों से मारपीट: एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में हुआ होलिका दहन

बरेली /फतेहगंज पश्चिमी:-थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल में देर शाम को गांव के बच्चे होली बड़ा रहे थे तभी गांव में पार्टी बन्दी के चलते कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि होली को ऊंचा किया जा रहा है और गांव के प्रेमशंकर गांव के लोगों से कह रहा कि होलिका दहन नही करेंगे।उसी सूचना के आधार पर गांव में दो दरोगा,दो कांस्टेबिल पहुँच गये और मन्दिर के पुजारी प्रेमशंकर व वहाँ मौजूद हर प्रसाद को पुलिस ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।पुलिस देखर वहाँ भी एकत्रित हो गई।पुलिस ने उन पर भी लाठियां फटकार दी।जिससे वहां खड़े सचिन, दिनेश,राकेश,कडेरु दिबाकर,नन्ने दिवाकर को गुम चोंटे आई।पुलिस ने प्रेमशंकर व हरप्रसाद को पकड़ कर पास के सरकारी अस्पताल ले गई और एल्कोहल की जाँच कराई व उन्हें वहाँ भर्ती करा दिया और उनके दो मोबाइल व मन्दिर की चाबी भी अपने पास रख ली।गुरुवार को दोपहर में दोनों को छोंड दिया गया।घटना की सूचना पर रात में ही 12 बजे मीरगंज उपजिलाधिकारी रोहित यादव व क्षेत्राधिकारी आलोक अग्रहरि मय फोर्स के गाँव मे पहुँचे और सुबह पांच बजे होली दहन करा कर बापस गये।बता दें होली रखने बाली जगह पर चारों तरफ कींचड़ ही कींचड़ थी जिसको लेकर गाँव बालों ने पहले ही प्रशासन के बताया था कि यहाँ सफाई नही हुई तो हम होलिका दहन नही करेंगें दो दिन पहले उपजिलाधिकारी रोहित यादव व हल्के के लेखपाल गोपाल गाँव मे पहंचे और होलिका दहन बाली जगह को देखकर गये और उपजिलाधिकारी ने उसके आस पास मिट्टी डालकर सफाई करने के आदेश भी दिये थे लेकिन मिट्टी नही डलबाई गई।गांव बालो का आरोप है अगर दो दिन पहले मिट्टी पड़ जाती तो त्योहार में यह घटना नही घटती।पार्टी बन्दी के चलते प्रधान ने होलिका दहन की जगह व उसके आस पास सफाई नही कराई और न ही उस रास्ते को पड़वाया जो मिट्टी पड़ी वह दो दिन पहले पड़ जाती तो लोगों की त्योहार में पिटाई नही होती।प्रेमशंकर का आरोप है हम मन्दिर में पूजा कर रहे थे तभी गांव के प्रधान व पूर्व प्रधान के बेटों ने फोन कर पुलिस को बुलाकर हमे पिटवाया है क्योंकि होली के पास पूर्व प्रधान का मकान है हमारे फोन और मंदिर की चाबी भी पुलिस ने छीन ली है।जिससे मन्दिर नही खुला है न ही मन्दिर में पूजा हुई है।थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी का कहना का गांव के ही दो शराब के नसेड़ी प्रेमशंकर व ओमपाल कुछ लोगों को बरगला रहे थे कि होलिका दहन नही किया जायेगा।पुलिस ने पहुंच कर दो लोगों को पकड़ा था वह नशे में धुत्त थे उन्हें अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया और दोनो युवकों में एल्कोहल पाया गया है वह इतने नशे में थे कि वेहोश हो रहे थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया सबुह जब होश में आये है तो उन्हें छोंड़ दिया गया था होलिका दहन गुरुवार को सुबह अधिकारियों के मौजूदगी में शुभ महूर्त में करा दिया गया था।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।