108,102 एंबुलेंस कर्मियों को दिया गया आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण

*आपात स्थिति से निपटने हेतु विशेषज्ञों ने दी जानकारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -एंबुलेंस सेवा का सफलता पूर्वक संचालन करने वाली संस्था जीवीके ईएमआरआई द्वारा आपात मेडिकल सेवाओं को लेकर बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 अप्रैल से शुरू हुआ और इसका समापन 26 अप्रैल को होगा।प्रशिक्षण में सैकड़ों की संख्या में संस्था के ईएमटी व पायलटों ने भाग लिया।प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नार्थ हेड अनिल कुमार ने बताया कि जीवीके ईएमआरआई द्वारा मेडिकल आपात सेवा के क्षेत्र में काफी सराहनीय काम किया गया है पूरे प्रदेश में हमारे ट्रेंड स्टाफ मरीजों की सेवा कार्य में लगे हैं।उन्होंने बताया कि यहां पर चार केंद्रों जिसमे बरेली,रामपुर,पीलीभीत,बदायूं नार्थ जोन के ईएमटी तथा पायलटों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमे मुख्यत:मरीजों के संयोजन,वेेंटीलेटर का इस्तेमाल कैसे किया जाये,वास्कुलर पम्प का प्रयोग,वीटॉल की मानीटरिंग करना,आपात स्थित में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के प्रयोग तथा दुर्घटना प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।मास्टर ट्रेनर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जब से प्रशिक्षण शुरू हुआ है तब से प्रत्येक दिन संस्था के करीब 100 ईएमटी व पायलटों को ट्रामा,हार्ट व बेसिक लाईफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिससे उन्हे मरीज को एंबुलेंस से ले जाते समय उसे जरूरत पड़ने पर फास्ट एड के साथ केयरिंग ट्रिटमेंट दिया जा सके।यदि स्थिति बिगड़े तो वह हमारे परामर्श चिकित्सक के परामर्श पर मेडिकल यंत्रों व दवाओं का प्रयोग कर मरीज को सुरक्षित गंतव्य तक पंहुचा सके।ट्रेनर राहुल यादव व अभिषेक पाण्डे ने बताया इस आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में एंबुलेंस पायलट व ईएमटी को वाहन की साफ सफाई,अन्य उपकरणों के रखरखाव व एम्बुलेंस में समय से मेडिसिन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की जानकारी दी जा रही है और यह भी बताया कि ईएमटी का प्रशिक्षण दो दिन और पायलट का एक दिन का है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।