12460 सहायक अध्यापक भर्ती! नौकरी मांग रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, प्रदर्शनकारी हिरासत में

लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार से गुरुवार को नौकरी मांगने पहुंचे सफल अभ्यर्थियों को गुरुवार को लाठियां खानी पड़ी। बता दें कि यह सभी वह अभ्यर्थी हैं, जो कोर्ट के आदेश पर कराई गई भर्ती प्रक्रिया में सफल रहे हैं। इनका सिर्फ नियुक्ति पत्र जारी होना है। बावजूद, बेसिक शिक्षा विभाग नियुक्ति प्रक्रिया को फंसाए बैठा है।
बीटीसी 12,460 शिक्षक भर्ती संघ के बैनर तले यह सफल अभ्यर्थी गुरुवार को राजधानी के जीपीओ पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों की मांग थी कि भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। अपनी मांग को लेकर यह अभ्यर्थी जीपीओ के पास सड़क पर बैठ गए। जिससे वहां का यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस की ओर से इन्हें हटाने की कोशिश की गई लेकिन न मानने पर लाठियां भांजी गई। करीब 12 से 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने की बात भी सामने आई है। फिलहाल, अभ्यर्थी अब जीपीओ पार्क में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।