34 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय बना शो पीस

गाजीपुर-विकासखंड के पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थल महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में बन चुके 34 लाख रुपये से दस पैड वाले सार्वजनिक सुलभ शौचालय जनता को समर्पित किए जाने एक माह बाद ही सीवर टैंक में लीकेज के कारण शो पीस बन गया। ग्रामीणों ने उठाया गुणवत्ता पर सवाल। कंटेनर कारपोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड के सामाजिक दायित्व योजना के अन्तर्गत दस सीटेड वाले 34 लाख कि लागत से तैयार सार्वजनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद व रेल / संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा 14 जनवरी 2018 को किया गया, जो उद्घाटन के एक माह बाद ही शो पीस बन गया और जिसमें महीनों से लटक रहे ताला। ग्रामीणों व दुर दराज से आए श्रद्धालुओं व मंदिर समिति ने शौचालय की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए । 34 लाख रुपये कि लागत से तैयार सार्वजनिक सुलभ शौचालय आखिर एक माह से क्यों बंद हो गया है। जिसका कारण है नवनिर्मित शौचालय का सीवर टैंक में लीकेज होने के कारण टैंक का गंदा पानी बाहर सड़क पर किसानों के खेत में बह रहा है। जिसका किसानों ने विरोध किया तो शौचालय प्रभारी मुन्ना मिश्रा ने शौचालय में ताला बंद कर दिया और बताया कि संम्बधित विभाग के लोगों को एक माह पहले सूचना दे दिया परन्तु किसी ने भी सूध नहीं लिया। एक तरफ जहां रेलराज्य व संचार मंत्री मनोज सिन्हा इस मौके पर सभा के दौरान केंद्र व राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला था। जनपद में अपने द्वारा किए गए किए जाने वाले सभी कार्यों को गिनाने का काम किया था तथा देश के प्रधानमंत्री द्वारा भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का श्रेय दिया, वहीं उनकी व उनके सरकार कि महत्वाकांक्षी योजना में सुमार स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह शौचालय मात्र शो पीस बन गया। जिसके गुणवत्ता पर शशीधर सिंह,रामबचन सिंह, विरेंद्र सिंह, शिवलाल यादव, नामीनाथ गिरी,ग्राम प्रधान वशिष्ठ शर्मा, रामभजन यादव, महेन्द्र यादव, मौजनाथ गिरी,गुलाब, बाबूलाल, चन्नर, रविन्द्र सिंह, मुन्नी सिंह, खरचू, विजयशंकर चौबे, मुन्ना उपाध्याय, संजय चौबे आदि ने सवाल खड़े किए और जल्द से जल्द चालू करने की माँग की। सुलभ शौचालय के जिला प्रभारी अभिमन्यू सिंह ने बताया कि विभाग को अवगत कराया गया परन्तु अभी तक ठीक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हो सकता हो कोई वजह रही हो पर जल्द ही जल्द सुचारु होने कि सम्भावना है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे,गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।