राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी: बुजुर्ग किसानों को पेंशन, कर्जमाफी के वायदे बने अहम मुद्दे

राजस्थान/ जयपुर- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. ‘एक ही संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प’ नाम से घोषणापत्र जारी करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके साथ ही वादा किया गया है कि बुजुर्ग किसानों को पेंशन दी जाएगी. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि जीएसटी की वजह से किसानों पर आर्थिक रूप से भार बढ़ा है. ऐसे में ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्र जीएसटी से बाहर रखे जाएंगे, वहीं महिलाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की जन्म से लेकर आखिर तक पढ़ाई मुफ्त होगी. इस दौरान कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत भी सचिन पायलट के साथ मौजूद थे.

सचिन पायलट ने साथ ही कहा कि मजदूरों और किसानों के पलायन रोकने के लिए बोर्ड बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 3.5 हजार प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।