कांग्रेस अगर ठीक से मैनेज करें तो भाजपा का सफाया तय:अबु आसिम आज़मी

आज़मगढ़- महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी ने महागठबंधन को लेकर कांग्रेस के रवैये पर उसको कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी हारेगी लेकिन कांग्रेस अगर इसे ठीक से मैनेज की होती तो बीजेपी का सफाया तय था। राहुल गांधी पर पीएम बनने के लिए आगे कूदने व अन्य दलों को खत्म करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान कहीं भी किसी दल को एक भी सीट देने को तैयार नहीं थी इसलिए गठबंधन संभव नहीं हो सका। अबु आसिम ने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के दोगले रवैये के चलते बीजेपी व आरएसएस इतना आगे बढ़ गयी है। 1992 में आरएसएस पर जब बैन लगाया तो हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया लेकिन इसको लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट नहीं गयी। वहीं सिमी पर बैन को लेकर उसने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की। अबु आसिम आज़मी महाराष्ट्र से अपने पैतृक गाँव आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र के मंजीरपट्टी व जिला मुख्यालय स्थित शिब्ली नॅशनल कॉलेज में शादी समारोहों में शामिल होने को आये थे। अबु आसिम ने बीजेपी सरकार पर शहरों के नाम बदलने व राम मंदिर प्रकरण को लेकर आरोप लगाया कि वह जज्बाती तौर पर हिन्दू मुस्लिम करना चाहती है। शायरी बोल कर कहा कि शहर के नाम बदलने से कुछ नहीं होता नया शहर बसा देते। देश में तमाम आर्थिक, रोज़गार के मोर्चे पर बिगड़ते हालात से लोगों का ध्यान हटाने व नाकामी को छिपाने को लेकर बीजेपी सरकार यह सब कर रही है। लोगों को बेवकूफ बनाना चाहते हैं। वहीं बार बार मंदिर बनाने को लेकर आ रहे बयान पर अबु आसिम ने निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते। सुप्रीम कोर्ट को सो मोटो से इसे संज्ञान में लेने को कहा। बीजेपी व आरएसएस के इन हरकतों से एक्शन का रिएक्शन हो सकता है। जैसे 1992 में हुआ था। शिवसेना पर कहा कि महाराष्ट्र में पहले यह बीजेपी की बैसाखी थी लेकिन अब बीजेपी को शिवसेना की जरुरत नहीं है। इसीलिये शिवसेना अयोध्या आकर मंदिर बनाने की बात कह रही है। अगर सपा की सरकार यहाँ होती तो ऐसा नहीं हो पाता। वहीं असदुद्दीन ओवैसी के बयानों से बीजेपी आरएसएस को फायदा होने की बात कही।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।