पीजीआई ने डिस्चार्ज हुए गोरखपुर के भाजपा प्रत्याशी! सीएम ने जाना हाल

लखनऊ- संजय गांधी पीजीआई में भर्ती गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। पीजीआई के सीनियर पीआरओ मोनालीसा चौधरी ने यह जानकारी दी। भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला चार दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान अचानक सिर में तेज दर्द से परेशान हो गए थे। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया था। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनसे मिलने पीजीआई पहुंचे थे। उन्हें आठवीं मंजिल स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था। एसजीपीजीआई प्रशासन ने बताया कि उपेंद्र शुक्ला को दिमाग में खून के थक्के जमने की बीमारी थी। इसी के कारण उनके सिर में दर्द था। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भर्ती करके ऑपरेशन का फैसला किया गया था। न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो.राजकुमार और उनकी टीम ने उपेंद्र की सर्जरी की। सब कुछ ठीक पाने के बाद शनिवार को उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। 48 घंटे निगरानी करने के बाद आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।