भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक आरडी प्रजापति टीकमगढ़ से होंगे लोकसभा उम्मीदवार

मध्यप्रदेश/ छतरपुर – मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधायक रहे आरडी प्रजापति टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ना बनाए जाने से नाराज होकर आज भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सामने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर मध्यप्रदेश के इकलौते समाजबादी पार्टी विधायक राजेश शुक्ला व समाजवादी पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता शामिल रहे। समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक आरडी प्रजापति को टीकमगढ़ सुरक्षित लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया, साथ ही पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है। ज्ञातव्य कि मध्य प्रदेश में सपा व बसपा के गठबंधन के तहत टीकमगढ़, खजुराहो व बालाघाट सीटें समाजवादी पार्टी को जबकि शेष 26 सीटें बहुजन समाज पार्टी को दी गई है। पूर्व विधायक आरडी प्रजापति लंबे समय से टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट की मांग करते आ रहे थे लेकिन पार्टी ने केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री व टीकमगढ़ से वर्तमान सांसद वीरेंद्र खटीक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है इससे नाराज होकर उन्होंने आज सपा का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक आर डी प्रजापति के पुत्र राजेश प्रजापति इस समय छतरपुर जिले के इकलौते भाजपा विधायक हैं। विधानसभा चुनाव में वे छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा से विधायक चुने गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।