सांसद ने जनपद में रुके हुए विकास कार्य को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया विचार विमर्श

लखनऊ- सासंद राघव लखन पाल शर्मा ने आज लखनऊ मे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से जनपद मे रुके हुए विकास कार्यो और अन्य गम्भीर मुददों पर विचार विमर्श किया और नगर व जिले के चहुमुखी विकास के लिए उन्होंने कई प्रस्ताव उनके समक्ष रखे और सीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करने की मांग की सासंद ने जनपद के लिए कई अहम मुददों पर बात की जिसमे सहारनपुर की 25करोड की लागत से बनने वाली लगभग 100 सडके 12पुलो की माग की जिसमे 5अति महत्वपुर्ण पुल जिसमे की हिंडन नदी का पुल हसनपुर भलस्वा के मध्य हिंडन नदी का पुल ग्राम मुरतजापुर के मध्य मसकरा नदी का पुल तहसील बैहट मे बरौली नियामतपुर से ताल्हापुर जाने वाले मार्ग पर पुल ग्राम देवला _तेलीपुरा मार्ग के मध्य ढमोलानदी का पुल सहारनपुर बडगाव-रामपुर तिराहे पर श्री महाराणा प्रताप चौक रखे जाने व इस चौराहो का चोडीकरण व सडक का चौडीकरण कराने की मांग की सहारनपुर नगर मे वर्षो से विश्वविधालय खोले जाने की मांग हो रही उन्होंनें सहारनपुर मंडल मे राज्य विश्वविधालय खोले जाने व मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर मान्यवर कांशीराम मेडिकल कॉलेज किये जाने एव हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का मुद्दा समक्ष रखा।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।