2019 की तैयारी में जुटा संगठन:यूपी के मंत्रियों को सौंपी गयी जिलों की जिम्मेदारियां

लखनऊ- लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर यूपी सरकार को बीजेपी ने दी अहम जिम्मेदारी दी है ।संगठन 2019 की तैयारियों को लेकर गंभीर हो गया है ।

जानकारी के अनुसार यूपी के
मंत्रियों पर लोकसभा संचालन समितियों की जिम्मेदारी दी गयी है ।इसी के साथ संगठन के बड़े पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है ।सूत्रों के मुताबिक
महेन्द्रनाथ पांडे पर वाराणसी व चंदौली का जिम्मा सौंपा गया है ।
सुनील बंसल को सहारनपुर व डुमरियागंज का जिम्मा,केशव मौर्य को रामपुर और वाराणसी का जिम्मा, मैनपुरी की जिम्मेदारी भी केशव मौर्य के पास ही है।इसी तरह एसपी सिंह बघेल को बागपत व अलीगढ़ का जिम्मा,
दिनेश शर्मा को आगरा व मुरादाबाद का जिम्मा,सिद्धार्थनाथ को कौशाम्बी, सुरेश खन्ना को गाजियाबाद,रीता जोशी को सीतापुर व जौनपुर का जिम्मा,ब्रजेश पाठक को गाजीपुर व अंबेडकरनगर का जिम्मा,स्वामी प्रसाद मौर्या को बस्ती व बदायूं का जिम्मा,
संदीप सिंह को पीलीभीत व सहारनपुर की जिम्मेदारी,
महेन्द्र सिंह पर गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी,श्रीकांत शर्मा को बलिया और फिरोजाबाद का जिम्मा, रमापति शास्त्री महाराजगंज, गिरीश यादव मिर्जापुर,आशुतोष टंडन प्रयागराज, सुरेश पासी को एटा,
सतीश महाना गोंडा, जय प्रताप सिंह सुल्तानपुर,धर्मपाल सिंह को बांदा व गोरखपुर का जिम्मा,सुरेश राणा को उन्नाव व फैजाबाद का जिम्मा मिला,अनिल राजभर को सलेमपुर और घोसी की जिम्मेदारी,अनुपमा जायसवाल को कुशीनगर और देवरिया का जिम्मा,स्वाति सिंह को प्रतापगढ़ और फूलपुर का जिम्मा, नंदगोपाल नन्दी को भदोही, रायबरेली की जिम्मेदारी दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।