अवैध संबंधों में सहायता के शक में फावड़े से काटकर कर दी महिला की हत्या: मामले में आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर – गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके के भरवलिया गांव में पिछले दिनों हुई लक्ष्मीना देवी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेसकांफ्रेस कर एसपी ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने की। इस दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि हत्या की वजह गांव की ही एक महिला के नाजायज संबंध में लक्ष्मीना की मध्यस्थता की भूमिका थी। मामले में हत्यारे प्रभु यादव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल को भी बरामद कर लिया गया है। इस दौरान एएसपी ग्रामीण ने ये भी बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रभु यादव पेशे से मजदूर है और दिल्ली में मजदूरी करता था। उसे शक था कि उसकी नामौजूदगी में पत्नी गांव के ही एक अन्य युवक से जुड़ गई थी और उसमें पड़ोसी लक्ष्मीना पत्नी गुड्डू यादव तथा उसका पुत्र पत्नी का सहयोग करते थे। उसी शक में प्रभु यादव बीते 11 अक्टूबर को दिल्ली से घर लौटा। नाजायज संबंधों को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ और वह पत्नी को मारपीट कर भगा दिया। पत्नी अपने मायके चितावनपट्टी गांव चली गई। उसी क्रम में उसने लक्ष्मीना को भी अपनी पत्नी के नाजायज संबंधों में मध्यस्थता नहीं करने के लिए चेताया था। हालांकि 12 अक्टूबर को पत्नी से हुए झगड़े को सुलझाने के लिए रिश्तेदार प्रभु के घर पहुंचे और पत्नी और प्रभु के बीच हुए झगड़े को लेकर पंचायत शुरू हुई। उसी बीच प्रभु ने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि पत्नी को घर से भगाया है लेकिन अभी इस मामले में वह और भी कुछ करेगा। पंचायत में कही गई ये बाते कही न कही इशारा लक्ष्मीना को लेकर था और वह आखिर में 13 अक्टूबर की दोपहर लक्ष्मीना घर के पास सार्वजनिक हैंडपंप पर नहाने पहुंची। तभी मौका देख कर प्रभु फावड़ा लेकर उसके पास पहुंचा और लक्ष्मीना के चेहरे तथा गर्दन पर ताबड़तोड़ दो जोरदार प्रहार किया। उस हमले में लक्ष्मीना की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद प्रभु रक्तरंजित फावड़ा गांव के पास धान के खेत में फेंक कर भाग निकला था। घटना के वक्त गांव में किसी मृत व्यक्ति के दाह संस्कार के लिए लगभग सभी पुरुष चले गए थे। जिसकी वजह से प्रभु को हत्या करते कोई देख नहीं पाया था लेकिन जब विवेचना शुरू की तब हत्या का राज खुलता चला गया। जिसके बाद पुलिस ने प्रभु यादव की तलाश शुरू की। पुलिस ने आज प्रभु को धर दबोचा गया। पुलिस के पूछताछ में वह अपना जुर्म कबूला। प्रभु को अपनी पत्नी के गांव के जिस युवक से नाजायज संबंध की आशंका थी वह दिल्ली में ही मजदूरी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।