बिहार जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र से जहा आज अलीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास से एक डस्टर कार से तस्करी कर बिहार ले जाये जा रहे इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल की 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद 30 पेटियों में कुल 720 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब भरे हुए थे हुए थे। जिसकी कीमत लगभग ₹ 2 लाख आंकी गयी है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद के रास्ते शराब की तस्करी के साथ ही तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात डिप्टी एसपी सदर त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धनराज सिंह अपने हमराहियों के साथ एआरटीओ ऑफिस,गंजख्वाजा के सामने वाहनों की चेकिंग के दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही डस्टर कार संख्या UP 16 AM 3536 को रोककर जब उसकी जांच की गई तो तो उसके अंदर से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए। शराब हरियाणा से खरीद कर बेचने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 3 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। जहां पूछताछ के दौरान उनलोगों ने अपना नाम क्रमशः राहुल जाट पुत्र रमेश कुमार उर्फ रामेश्वर,संदीप कुमार बिजेन्द्र सिंह बताया। सभी हरियाणा के निवासी बताये जाते हैं।उनलोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराबबंदी के कारण बिहार में शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है।हम लोग इसे हरियाणा से खरीद बिहार ले जाकर ऊंची कीमत पर बेचकर मुनाफा कमा लेते हैं।पुलिस ने डस्टर कार और बरामद शराब को जब्त करने के बाद सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।