बड़ागाँव पुलिस ने मारा छापा, मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद

बड़ागाँव थाना क्षेत्र के साधोगंज बाजार स्थित एक मकान से बुधवार को बड़ागाँव पुलिस ने 8 पी एम नाम का ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक में सिरिंज की मदद से आधी शराब निकालकर उसमे शराब की जगह पानी भर दिया जाता था ।इस पूरे खुलासे के संदर्भ में थानाध्यक्ष बड़ागाँव अनिल सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर होली में अवैध शराब को लेकर बड़ागाँव पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था अभियान के इसी क्रम में बड़ागाँव पुलिस को ग्रामीणों से इस बात की सूचना मिली कि साधोगंज स्थित एक दुकान पर आए दिन शराब की क्वालिटी को लेकर विवाद होता रहता है जिसे आधार बनाकर जब आज शाम लगभग 6 बजे बड़ागावँ पुलिस ने जब साधोगंज में छापेमारी की तो मौके से पुलिस को पांच सौ (टेट्रापैक ) ढाई सौ एम एल के साथ दो बड़ी सिरिंज और साथ मे फेवीक्विक दो डब्बा और बाल्टी में भरी हुई असली निकाली गई शराब बरामद हुई है और पुलिस ने मौके से सेल्समैन सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए लोगो मे अनमोल दुबे सेल्समैन निवासी साधोगंज ,सुजीत जायसवाल रामनगर बनारस ,जितेंद्र प्रजापति मुगलसराय, राजकुमार
मुगलसराय आदि है ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनिल सिंह, उपनिरीक्षक स्वत्रन्त्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक सतीश चंद्र निगम, कांस्टेबल बृजेश मिश्रा,विनोद कुमार,प्रमुख रूप से रहे।

रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।