चुनावी रंजिश! डीडीयु के हास्टल में चली गोली, छात्र नेता गम्भीर

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के विवेकानंद हॉस्टल में आज दिनदहाड़े गोली चलने की खबर से हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को छानबीन में कारतूस के तीन खोखे मिले, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो चले, इस घटना में छात्र नेता अमर सिंह पासवान बुरी तरह घायल है, छात्र नेता के सिर में चोट लगी है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहा से उसे डॉक्टरों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया |

गोरखपुर में हुई इस घटना को लेकर ये माना जा रहा है, कि इस घटना की पृष्ठभूमि करीब 4 माह पुरानी है, छात्र नेता अमर सिंह पासवान गोरखपुर विश्वविद्यालय से अपनी पत्नी अनु प्रसाद को छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा रहा था, इस दौरान अनु प्रसाद अपनी तमाम गतिविधियों को फेसबुक पर वायरल करती थी, प्रसाद की गतिविधियां विवेकानंद हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को नागवार गुजरती थी, जिसके बाद अनु को फेसबुक पर कमेंट तो करते ही थे, उसके फोन नंबर पर भी तरह तरह के धमकी देते थे, और चुनाव न लड़ने का दबाव भी बनाते थे, जब इस बात की जानकारी अमर पासवान को हुई तो वह उन नंबरों पर फोन कर पत्नी को पीड़ित करने वाले लोगों को सुधारने और सावधान रहने की नसीहत देता रहा, चुनाव तो बीत गया, पर अमर पासवान की हिदायत को विवेकानंद आश्रम में रहने वाले छात्र भूले नहीं थे, आज जैसे ही अमर पासवान आसमान हॉस्टल में छात्रों से संपर्क कर रहा था, इसी बीच मनबढ़ किस्म के छात्र अपने साथियों के साथ अमर पासवान की जमकर धुनाई करने लगे बताया जा रहा है, पीड़ित की माने तो हमारे सिर पर कट्टे की बट से चोट की गई, जिसकी वजह से वह लहूलुहान हो गया, घायल छात्र नेता को आनन फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया |

फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है | साथ ही पुलिस ने ये भी बताया की, विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम को लेकर कोई भी एक्टिविटी घायल अमर पासवान की नहीं रहती है, और इनका लंबा चौडा अपराधिक इतिहास भी है, इसी तरह ये यहा घूम रहे थे, और उसी दौरान ये घटना हुई है ।

घटना के बाद आरोपी फरार है, और घायल को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है, जहा उसका इलाज चल रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है, और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की बात कह रही है ।

-सुशील पाण्डे,गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।