पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

झाँसी। ककरबई थाना क्षेत्र के ठर्रो घाट पर चल रहे बालू पट्टे के कार्यालय पर लूट का प्रयास कर रहे बदमाशों व पुलिस के मध्य जमकर गोलियाँ चलीं। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। पुलिस ने तीन बदमाशों को बन्दी बना लिया। तीनों बदमाश ककरबई के देवरीघाट पर मुनीम की हत्या व डकैती मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो 315 बोर की दो राइफलें, एक तमंचा 315 बोर व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये।
ककरबई के देवरीघाट पर बालू खनन का अस्थाई कार्यालय स्थित है। वहाँ 13 मार्च 2018 को प्रातः 3.15 बजे बदमाशों ने धावा बोल दिया था। बदमाशों ने वहाँ कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर मुस्ताक खाँ पुत्र नाथू खाँ निवासी ग्राम थानू डीडवाना नागौर राजस्थान की गोली मारकर हत्या कर 15 लाख रुपये लूट ले गये थे। साथ ही चैकीदार समेत दो लोगों को घायल कर गये थे। इस मामले में पुलिस ने 23 मार्च को दो बदमाशों को बन्दी बना लिया था और लूटे रुपये व तमंचे बरामद किये थे, जबकि मुख्य आरोपी बल्लू उर्फ रणविजय खंगार गैंग समेत भागने में सफल हो गया था।
ठर्रो घाट लूटने के लिए पहुँचे थे बदमाश
एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन व एसपी ग्रामीण कुलदीप नारायण के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतन्त्र कुमार व ककरबई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह अपनी टीम के साथ बदमाशों की तलाश में जुटे हुए थे। इसी दौरान बदमाश ठर्रो घाट के बालू खनन के कार्यालय में लूटने का प्रयास करने लगे। इसकी सूचना तत्काल डायल 100 को दी गई। सूचना पाकर डायल 100 की टीम मौके पर जा पहुँची। इसकी सूचना स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतन्त्र कुमार व ककरबई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को मिली तो वे दलबल के साथ मौके पर जा पहुँचे। साथ ही कवरिंग के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह भी पहुँच गये। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से रात को पूरा जंगल गूँज उठा। दोनों और से गोलियों का आदान प्रदान होने लगा। बदमाशों की ओर से गोलियाँ चलना बन्द हुई, तो पुलिस ने जंगल में उनकी तलाश शुरू कर दी। दो बदमाश गोली लगने से घायल पड़े थे, जबकि तीसरा छिपा हुआ था। पुलिस को घायल बदमाशों ने अपना नाम गैंग लीडर बल्लू उर्फ रणविजय खंगार पुत्र महेन्द्र पाल निवासी टोला खंगारा चिकासी हमीरपुर, खेमा उर्फ खलक सिंह राजपूत पुत्र खूबचन्द बताया, जबकि छिपे बदमाश का नाम रंजीत राजपूत पुत्र शेखर राजपूत निवासी उपरेखा मुस्करा हमीरपुर बताया।
पुलिस व बदमाशों के मध्य कई राउण्ड चली गोलियाँ
एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बीते रोज रात को आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश ठर्रो स्थित बालू घाट कार्यालय में लूट करने के लिए पहुँचे। वह वहाँ लूटपाट का प्रयास करने लगे। इसी दौरान सूचना पर पहुँची डायल 100 टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। इसी दौरान स्वाट टीम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस व बदमाशों के मध्य कई राउण्ड फायरिंग हुई। इस दौरान दो बदमाश बल्लू व खेमा जवाबी कार्रवाई में घायल हो गये। पुलिस ने बल्लू, खेमा व रंजीत राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के ऊपर 20-20 हजार रुपये का इनाम था। इन्हीं बदमाशों ने अपनी गैंग के साथ 13 मार्च को ककरबई के देवरी घाट पर खनन बालू के कम्प्यूटर ऑपरेटर की हत्या कर 15 लाख रुपयों की लूट की थी। पुलिस ने इनके पास से दो 315 बोर की देशी राइफल, एक 12 बोर का तमंचा करीब 50 खोखा व 50 से अधिक जिन्दा कारतूस व 12800 रुपये नकद बरामद किये।
पकड़े गये तीनों शातिर बदमाश हैं
एसएसपी ने बताया कि गैंग का लीडर बल्लू उर्फ रणविजय खंगार है। वह शातिर अपराधी है। उसकी हमीरपुर, ककरबई आदि में काफी दहशत है। इस पर लूट, डकैती, हत्या, प्राणघातक हमले, अवैध वसूली, अपहरण, बलात्कार आदि के हमीरपुर व झाँसी में 19 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसमें टहरौली के झाँसी में युवती का अपहरण कर बलात्कार, ककरबई में प्राणघातक हमला, टहरौली में अपहरण, टोड़ीफतेहपुर में प्राणघातक हमला, टहरौली में लूट, ककरबई देवरीघाट पर बालू खनन कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर की हत्या कर डकैती का मामला पंजीकृत है। वहीं खेमा उर्फ खलक सिंह के ऊपर प्राणघातक हमला, चोरी, डकैती आदि के दस मामले पंजीकृत हैं। इसके अलावा रंजीत के ऊपर प्राणघात हमला, चोरी, डकैती व हत्या के दस मामले न्यायालय में पंजीकृत हैं।
टीम में ये रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक स्वाट उमेश चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी बृजमोहन, आरक्षी नरेन्द्र सिंह, दुर्गेश चैहान, सर्वेश यादव, अजय यादव, सर्वेश कुमार, प्रदीप सेंगर, चालक अंजुल यादव, प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतन्त्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय पाल, ककरबई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, निरीक्षक निधि सरोज, उप निरीक्षक कैलाश नाथ आदि मौजूद रहे।
-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।