15 हजार का इनामी मुठभेड़ में हुआ लँगड़ा

मुज़फ्फरनगर / भोपा -योगी राज में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है तभी तो दिन हो या रात जनता जनार्दन अब किसी भी समय बिना डर संकोच के अपने घरों में और आस पास आ जा रही है देर रात भी थाना भोपा पुलिस ने एक 15 हजार के इनामी को लँगड़ा कर पुलिस का इकबाल बुलंद किया है।

भोपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भोपा क्षेत्र के बिलायत नगर के पास चौकी इंचार्ज जोली और चौकी इंचार्ज मोरना मय हमराही गणों के साथ चैकिंग कर रहे थे। तभी एक बाईक दो युवक पुलिस को आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाईक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए और मौके से भागने का प्रयास किया।जिस पर पुलिस टीम ने जहां भाग रहे बाईक सवारों का पीछा किया वहीं इस सम्बन्ध में वायरलैस से आलाधिकारियों को भी सूचित किया जिस पर आस पास के थानो सहित काफी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गयी ।पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए बाईक सवारों को रुकने के लिए कहा लेकिन बदमाश पुलिस पर फायर करते रहे जिसमे गोली लगने से एक सिपाही जसपाल भी घायल हो गया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोली चला दी जिससे दोनों युवक बाईक सहित फिसलकर गिर गए जिसमे एक मौके से अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा तो वहीं दूसरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने कब्ज़ा लिया । पकड़े बदमाश और घायल सिपाही को पुलिस ने भोपा सीएचसी में भर्ती कराया है ।पुलिस ने बताया की पकड़े गए बदमाश का नाम सोनू पुत्र जगना निवासी गांव भैसानी थाना पुरकाजी का रहने वाला है जिसके कब्जे से एक बिना नम्बर की बाईक , एक 32 बोर का पिस्टल, 2 जिन्दा व 2 खोका कारतूस बरामद हुए है ।

बताते चले यह बदमाश रुपये 15 हजार का इनामी होने के साथ ही वर्ष 2012 में भोपा थाना क्षेत्र के गांव मलपुरा में एक आश्रम में हुए दो साधुओं के मडर और डकैती के मामले में भी काफी समय से फरार चल रहा था ।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों में:-

सीओ भोपा राममोहन शर्मा , इंस्पेक्टर जानसठ , थाना प्रभारी भोपा बी पी सिंह ,थानाध्यक्ष ककरौली जितेंद्र अम्बवत , सहित भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद था।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।