अयोध्या मामले में फैसले के दूसरे दिन भी प्रशासन व पुलिस ने शांति कायम रखने के लिए किया चक्रमण

आजमगढ़- अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे दिन रविवार को भी प्रशासन व पुलिस के अधिकारी जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए चक्रमण करते नजर आए। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस के दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर भी पैनी नजर रही। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह फरिहां, संजरपुर, सरायमीर, फूलपुर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना फूलपुर के दुर्वासा धाम पहुंचे। तमसा-मंजूषा के संगम पर कार्तिक पूर्णिमा पर 11 नवंबर से 13 नवंबर तक लगने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को मेले में प्रसाधन, पानी, प्रकाश आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्वासा धाम पर पुलिस कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र बनाया जाएगा। एसएचओ फूलपुर व निजामाबाद को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम निजामाबाद प्रियंका प्रियदर्शिनी व एसडीएम फूलपुर वागीश शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी थे। उधर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस पर भी अधिकारी पैनी नजर रखे हुए थे। साथ ही जिले की भाईचारगी की सराहना करने से नहीं चूक रहे थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।