आतिशबाज़ी के अवैध गोदाम में 17 मार्च को भीषण अग्निकाण्ड में एक और पीड़ित की मौत

आजमगढ़- आजमगढ़ के मुकेरीगंज में घनी आबादी के बीच आतिशबाज़ी के अवैध गोदाम में 17 मार्च की शाम को भीषण अग्निकाण्ड में बुधवार को एक और पीड़ित की मौत हो गयी। मृतकों की संख्या अब 9 पहुँच गयी है जबकि एक दर्जन का अभी भी उपचार कराया जा रहा है। वहीं लोगों में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज दिन में 9वें मृतक 32 वर्षीय अजय मौर्या निवासी शेखपुरा कोतवाली के शव संग स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के समीप चौराहे पर जाम लगा दिया। प्रशासन के खिलाफ घण्टों नाराजगी रही। लोगों का कहना था कि जो भी भर्ती लोग हैं उनको जिला चिकित्सालय से रेफर कर दिया गया और उन्हें निजी नर्सिंग होम में तो भर्ती किया गया लेकिन उनके बेहतर चिकित्सा के लिए केवल दावा किया जाता रहा जबकि हकीकत में कोई मदद नहीं हो सकी। गंभीर हालत में बीएचयू भेजे गए लोगों को भी आधा दिन एडमिट होने के लिए इंतज़ार करना पड़ा जो जानलेवा बन गया है। वहीं मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है कार्रवाई हो रही है जिसकी भी लापरवाही मिलेगी बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि घटना को लेकर शहर कोतवाल, चौकी प्रभारी व 1 सिपाही सस्पेंड हो चुके हैं।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।