आशा कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन पंद्रहवें दिन भी जारी

बिहार/परसा/सारण:-आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में आशा कर्मियों ने अनिश्चित काल के लिए धरना एवं प्रदर्शन के पंद्रहवे दिन भी धरना प्रदर्शन जरी रखा।स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजे पर धरना पर बैठे आशा कार्यकर्ताओ ने सभी कर्मियो को स्वास्थ्य केंद्र से बहार रखा।केवल आपातकालीन सुविधा को छोड़ ओपीडी समेत अन्य कार्य को पूर्ण रूप से बाधित रखा गया।आशा कार्यकर्ताओ ने सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए।जिससे आये दिन बिना ईलाज के ही मरीजो को मायूस हो कर घर लौटना परता है12 सूत्री मांग के समर्थन में शनिवार को भी आशा कार्यकर्ताओ ने ताला बंदी कर प्रदर्शन किया गया।धरना के दौरान आशा कार्यकर्ताओ ने मुख्या रूप से सरकारी कर्मी घोषित करने 18 हजार रूपये मासिक मानदेय सरकारी कर्मियों के सामन सुबिधा देने हॉस्पिटल परिसर में आशा के रहने के लिए रूम इत्यादि समेत बारह मांग पर डटे हुए है।इस दौरान रेणु देवी, इंदु देवी,पूनम देवी,गायत्री देवी रेणु देवी सरिता देवी उमा देवी मीणा देवी रजनी देवी राधा देवी विनीता देवी पुष्पा देवी किरण देवी प्रेमिका देवी चन्दा देवी शीला देवी फूल माला देवी कुंती देवी सहित दर्जनों आशा कर्मी शामिल थी।

रिपोर्ट:-रौशन कुमार ब्यूरो चीफ छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।