ईदमिलाउद्दीन के जुलूस मे पर प्रतिबन्धित रहेगा डीजे: उलमाओं का भी डीजे लगाने से इनकार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक गोविन्द सिंह ने कस्बे से ईदमीलादुन पर निकलने वाली अन्जुमनो के सदर तथा मस्जिदों के इमाम और उलमाओं के साथ एक मीटिंग आयोजित की .और उन्होने दो टूक मे कहा की नई परम्परा किसी हालत मे बर्दाश्त नही की जाएगी और डी जे भी प्रतिबन्धित रहेगा.जुलूस मे खुराफात करने वाले के विरुद्द कठोर कार्यवाही की जाएगी.सभी लोगो ने पुलिस को भरोसा दिलाया की जुलूस शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्व मनाया जाएगा .मीटिंग मे इमाम जामा मस्जिद हाजी इस्लाम बारिश, हाफिज ताहिर खान , मास्टर अंजुम, हाफिज गुड्डू, हाफीज जकी , हाफिज इरशाद, आदि इमाम बूंदन अब्बासी , नजीब उल्ला, सभासद डा मोईनीउद्दीन, तसलीम, , डा असलम खान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमेन सरजू यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा एसएसआई सूजाउर रहीम चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह चाहल भी पीस कमेटी मे शामिल रहे मीटिंग का संचालन शायर एम इस्त्याक खान ने किया।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।