उपजिलाधिकारी के अमर्यादित व्यवहार को लेकर लेखपाल संघ ने की बैठक

आजमगढ़- तहसील के समस्त लेखपाल आज तहसील के सभागार में एक आपात बैठक बुलाई जिसमें उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज के द्वारा वरिष्ठ लेखपाल श्री बसंतू राम, सूर्य प्रकाश सिंह, अखिल राय के साथ अभद्र एवं अमर्यादित व्यवहार तथा अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया गया लेखपाल संघ की उपशाखा मार्टिनगंज के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा एवं भर्त्सना की आम सभा द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज द्वारा लिखित रूप से शुक्रवार तक सार्वजनिक रूप से अपनी गलती की माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पूर्व मे न करने का आश्वासन दिया जाए घटना के समय से ही शुक्रवार दिनांक 17 मार्च से 19 तक संपूर्ण कार्य सरकार का बहिष्कार करेंगे उल्लिखित तथा उक्त बाते न मानने पर पूर्ण न होने की स्थिति में 18 – 5- 19 शनिवार से उपजिलाधिकारी कार्यालय में ताला बंद करते हुए तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा मांग पूर्ण न होने तक जिला कार्यकारिणी को आमंत्रित करते हुए उनके निर्देश में आंदोलन और विभिन्न तहसील मुख्यालयों से जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक रूप से आयोजित धरना किया जाएगा इस संबंध में लेखपाल संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में तहसीलदार मार्टिनगंज प्रेम कुमार राय को ज्ञापन सौंपा इस संबंध में तहसीलदार प्रेम कुमार राय का कहना है कि अभी हमें मामले की जानकारी प्राप्त हुई है उपजिलाधिकारी से वार्ता कर लूंगा फिर उच्च अधिकारियों से संपर्क करूंगा इस अवसर पर उपशाखा तहसील तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव अंजनी तिवारी अजीत यादव साधना सिंह कुंजीलाल अजय गुप्ता सुरेंद्र कुमार याद़ल.व सतिराम राजभर सहित सभी लेखपाल उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।