कालपी विधायक ने दी तहरीर,सुरक्षा की मांग

उरई (जालौन)कालपी भाजपा विधायक के फोन पर रंगदारी के रूप में दस लाख रुपये देने की मांग की गयी न देने पर विधायक व उनके परिवार को खत्म करने की भी धमकी दी गयी। आज बुधवार को विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन ने कोतवाली पहुंच कर घटना की लिखित तहरीर कोतवाल को देते हुए सुरक्षा की मांग की है।
इस सम्बंध में भाजपा कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन पुत्र स्व. राजसिंह निवासी ग्राम उसरगांव कोतवाली कालपी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि विगत 21 मई की रात को मेरे मोबाइल नम्बर 941559270 पर किसी अज्ञात ब्यक्ति बुदेश भाई नामक का फोन आया तथा रंगदारी का मैसेज डाला जिसके माध्यम से दस लाख रुपये देने की मांग की गयी जिसमें तीन दिन का समय दिया गया तथा न देने पर मेरी व मेरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी भी दी गयी है। विधायक ने कहा उक्त मैसेज के आने से मैं और मेरा परिवार गहरे सदमे में है। मामले की गम्भीरता से जांच कर मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा की जाये।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।