खेत में लगी आग !फसल जलकर हुई राख

वाराणसी:-रोहनिया के दरेखु में कई विगहा गेंहू जलकर खाक,ग्रामीणों ने पास के पोखरे के पानी से बुझाई आग।
इस बाबत दरेखु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ सुबाष राजभर ने बताया कि गाँव मे रात्रि 9:45 पर आग लगी, आग ऊपर गये तार के स्पार्किंग से लग सकती है या गांव में कुछ शरारती तत्व भी ऐसा कर सकते है।गाँव मे आग लगने से कई किसान के खेत की गेंहू जल गई, प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग 5 बिगहा गेंहू किसानों का जल गया,जब आग लगी तो पास ही में पोखरा था जिससे ग्रामीण जुट कर बाल्टी में पानी लाकर लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया वही ग्रामीणों ने डायल 100 व दमकल को सूचना भी दी थी लेकिन इनके आने तक ग्रामीणों ने पोखरे का पानी फेककर,व लाठी डंडे से आग बुझा दिया था आग बुझाने के लिये सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित हो गए थे लेकिन तब कई बिघा गेंहू जलकर खाक हो चुका था।जानकारी के अनुसार ऊदल,रमेश,बचनु,लालजी, रामजी,किसान के खेत की गेंहू जलकर खाक हो गयी।
-श्रवण भारद्वाज ,लोहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।