ग्रामीण क्षेत्रों में मनाई गयी डॉ आंबेडकर की जयंती:विधायक व पूर्व विधायक भी हुए शामिल

पिंडरा/वाराणसी- भीमराव आंबेडकर जयंती क्षेत्र में दो दर्जन स्थानों पर धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान हिवरनपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान जयंती समारोह के अध्यक्ष अरुण कुमार राव, गोकुल,विजय कुमार, लवकुश,जयशंकर सिंह समेत अनेक लोग रहे।
वही गजोखर में जिला कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक अजय राय ने कहाकि बाबा साहब जिस समता मूलक समाज की कल्पना थी वह अभी भी दलितों से दूर है। समाज को आज भी जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने अन्य दलों पर डॉ आंबेडकर की जयंती पर दिखावा करने की बात कही। इस दौरान अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष राजीव राम राजू, पनारू राम,ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह गुड्डू, संतोष कुमार, सौरभ सिंह समेत अनेक लोग रहे।
वही क्षेत्र के रामपुर,फ़ुलपुर, परसरा, सिंधोरा,पिंडरा, नेवादा, बचौरा, समेत अनेक गांवो में जुलूस निकालकर कर मूर्ति स्थल पर पहुचे और श्रद्धाजंलि दी। और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इसी तरह तहसील पिंडरा में एसडीएम डॉ एन एन यादव व ब्लॉक मुख्यालय मंगारी में बीडीओ चन्द्रशेखर, बीआरसी पर बीइओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई।
*स्कूलों में भी मनी धूमधाम से जयंती।*

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती क्षेत्र के विविध इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
क्षेत्र के दबेथुवा स्थित देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज, पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज, खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज, फ़ुलपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल के अलावा प्राथमिक विद्यालय जमापुर,समोगरा, असवालपुर,अजईपुर, पिंडराई,फ़ुलपुर,मंगारी, सिंधोरा, मरूई, परसादपुर, धरसौना समेत अनेक विद्यालयों में जयंती मनाई गई। जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण करने के साथ बच्चो को उनके द्वारा संविधान निर्माण किये गए योगदान व सामाजिक कार्यो के बाबत जानकारी दी गई। इस दौरान दबेथुवा के प्रधानाचार्य शिवशंकर सिंह, पिंडरा के प्रधनाचार्य रामाश्रय सिंह के अलावा अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।