ग्राम सभा में बन रहे शौचालयों में मानक विहीन ईंटों का हो रहा प्रयोग: विधायक हुए नाराज

सेवता/सीतापुर- विधानसभा सेवता के रामपुरमथुरा ब्लॉक मे ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे शौचालय निर्माण में राखी से बनी दो फिट की लंबी ईट का प्रयोग किया जा रहा है। मानकविहीन इन ईंटो से रददी व खस्ताहाल शौचालय बनाए जा रहे हैं बुधवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने रामपुर मथुरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कनरखी ग्राम सभा के बंगाली पुरवा में शौचालय निर्माण की जमीनी हकीकत जानी जांच के दौरान पाया गया यहां बनाए जा रहे 120 शौचालय मानक विहीन बनाए जा रहे हैं पहले इस ग्राम सभा में पीली लगाकर शौचालय बनाए जा रहे थे अब ब्लॉक के बड़े बाबू श्रवण कुमार श्रीवास्तव ,ग्राम प्रधान कैलाश व सिकरेटरी राजकुमार की तिकड़ी ने भ्रष्टाचार करके ग्राम सभाओं में मानक शौचालय बनवा रहे हैं विधायक ने जांच के दौरान पाया राखी से बनी ईट का वजन बहुत कम है जब की गुणवत्ता में इसका कोई मानक नही है। विधायक ने मौके पर खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई बीडियो ने भी कहा यह मानक विहीन है विधायक ने गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर मौके पर से ही मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार से बात कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा विधायक ने कहा कि वह इस प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई दोषियों के विरुद्ध करें विधायक ने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप 2 अक्टूबर तक जिले को ओडीएफ करना है लेकिन इसको लेकर ग्राम सभाओं में मनमानी की जा रही है शासन के निर्देश हैं कि शौचालय की धनराशि लाभार्थी को लेकर शौचालय बनवाए जाएं लेकिन इसमें भ्रष्टाचार कर मनमाने तरीके से गुणवत्ताविहीन शौचालय बनाए जा रहे हैं उन्होंने कहा वह इस मामले को शासन स्तर तक ले जाएंगे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्र,मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मौर्य बिक्कू अवस्थी राजहंस अवस्थी मनोज सिंह चंद्र प्रकाश तिवारी केशवराम अवस्थी अडवाणी बैजनाथ निषाद वीरेंद्र शर्मा आशुतोष सत्य प्रकाश त्रिभवन चौहान छोटकन्नू अवस्थी भूपेंद्र मौर्य अवधेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
– संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।