जनता का यह प्रेम ही बनेगा जीत का आधार: हाजी फ़ज़लुर्रहमान

सहारनपुर- दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर गठबंधन प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर संबोधित करते हुए पूर्व बसपा विधायक रविंद्र कुमार मोल्हु ने कहा कि गठबंधन देश की राजनीती की दिशा बदलने जा रहा है।उन्होंने कहा कि जनता अब झूठे वादे करने वालों से मुक्ति चाहती है।गाँव गाँव शहर शहर गली गली गठबंधन प्रत्याशी को मिल रहा प्यार साफ ज़ाहिर कर रहा है कि गठबन्धन सब पर भारी है और जीत की दिशा में रोज़ एक क़दम बढ़ रहा है।
गठबंधन प्रत्याशी हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि उनकी सबसे दौलत और ताक़त जनता का प्यार ही है।उन्होंने कहा कि कि हम झगड़े कराने या झगड़े के समझोते कराने के नाम पर राजनीती करने वाले नही बल्कि हम तो शांति एकता और प्रेम की राजनीती करने वाले हैं।हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि जनता की असली समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।जनता को रोज़गार चाहिए,बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहिए,किसान को फसलों का वाजिब मूल्य चाहिए,व्यापारी को व्यापार में सहूलत चाहिए।नारी को सम्मान चाहिए।ग़रीब को घर चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि जनता को अपना परिवार समझ कर अच्छी नीतियां बनाई जाएं,संसद में क्षेत्र की अन्य समस्याओं को उठा कर उनका समधान कराया जाए तो बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है और हर तरफ ख़ुशहाली लायी जा सकती है।
पूर्व राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद,पूर्व राज्यमन्त्री किरणपाल कश्यप,बसपा ज़िलाध्यक्ष ऋषिपाल गौतम,चौधरी साहब सिंह,सालिम चौधरी,ठाकुर श्यामवीर सिंह,असलम मलिक,मुकेश मोल्हु,विनीत,कँवर पाल,राजू माजरा,बिट्टू नम्बरदार,सभासद प्रतिनिधी एडवोकेट तय्यब मंसूरी, सभासद प्रतिनिधी मान सिंह,आफ़ताब मलिक,सभासद जहाँगीर चौधरी,सभासद हाजी मंसूर क़ुरैशी,नाज़िम कुरैशी,नासिर अंसारी,अनवर अली,हाजी नोशाद क़ुरैशी,हाजी अहमद नियाज राजा,सभासद रईस अहमद आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।