डीएम और एसपी ने ऐसे जमकर लगजाये ठुमके की देख कर लोगों के उड़ गए होश

चंदौली । जिले के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बलम पिचकारी जो तूने मुझे मेरी तो सीधी साधी गोरी शराबी हो गई, के गाने पर जमकर ठुमके लगाये देखकर लोगों के होश उड़ गए ।जोरदार होली के आनंद में जिला प्रशासन ऐसा रंगा किसी को रंग का पता ना चला कि पुलिस प्रशासन का कौन सा रंग है और कौन सा जिला प्रशासन का।नाही कोई जूनियर था तो नाही कोई सीनियर सब रंग गुलाल में सराबोर हो एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।

चंदौली पुलिस लाइन में होली बीतने के बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले के आला अधिकारी व पुलिस विभाग के छोटे-बड़े कर्मचारी के साथ जिले के पत्रकारों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम के साथ अबीर गुलाल ऐसे उड़े की सब उसी रंग में रंग गये और जब बलम पिचकारी जो तूने मेरी तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गई गाना बजा तो इसकी धुन ने डीएम और एसपी के पांव खुद बखुद थिरकने लगे वे भी ठुमके लगाने के लिए विवश हो गए और जमकर ठुमका लगाए और अपने मातहत कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि आज यह हर्षोउल्लास का पर्व के पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम है जिसमें सबको अपने हिसाब की जिंदगी जीने का अधिकार है इसलिए आज का दिन हम सब के जीवन का सुखमय क्षण है क्योंकि जिले में किसी प्रकार की वारदात ना होने पर खुशी की होली का आनंद कुछ और होता है ।

रिपोर्ट-:सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।