नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ़ हुए मुकदमे के विरोध में ग्रामीणों ने किया घेराव

रेणुकूट/ सोनभद्र- पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह पर दर्ज मुकदमे के विरोध में सैकड़ों लोग पिपरी थाने में पहुंच अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमा हटाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान थाना परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। बीते रविवार को वार्ड नंबर 6 की रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर देकर नगर पंचायत अध्यक्ष समेत छह लोगों पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके विरोध में सैकड़ों लोग पिपरी थाने पहुंचे जहां इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र राय से अध्यक्ष पर हुए फर्जी मुकदमे को हटाने एवं दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करने लगे। जुटे लोगों का कहना था कि दिग्विजय सिंह पर दर्ज मुकदमा विद्वेष पूर्ण है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा रोकने पर फर्जी मुकदमा लिखवाया गया है। आरोप लगाया कि कुछ सफेदपोश नेताओं के प्रभाव में आकर पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। लोगों ने चेताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पर पंजीकृत फर्जी मुकदमा शीघ्र ही नहीं हटाया गया तो नगरवासी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस मामले पर जल विद्युत निगम पिपरी के सिविल अनुरक्षण खंड के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं पिपरी में विद्युत निगम के भूमि पर अवैध अतिक्रमण जमकर किया जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा कार्रवाई करने की बजाए अतिक्रमणकारियों को ही सह देने का आरोप लगता रहा है। जिस कारण दबंगों के हौसले बुलंद है और आए दिन विद्युत निगम की भूमि पर अवैध कब्जा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।

रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।