पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित है ग्रापए: तहसील स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

पिंडरा/वाराणसी-ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव तत्पर रहा है।ग्रामीण पत्रकारों के लिए संगठन ने कई योजनाएं बनायी है जिसका लाभ भविष्य मे पत्रकारों को मिलेगा।
उक्त विचार ग्रापए के जिलाध्यक्ष सीबी तिवारी उर्फ राजकुमार तिवारी ने शनिवार को सिंधोरा स्थित श्रीराम मैरिज हाल में तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन मे कही।
बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे भी पत्रकारिता के क्षेत्र मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही है जरूरत है तो सिर्फ उन्हे अवसर प्रदान करने की।
सम्मेलन मे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।इस दौरान जिले मे पत्रकार संघर्ष कोष,पत्रकार कल्याण कोष व पत्रकार वीमा सम्बंधित मुद्दों पर पत्रकारों को जानकारी दी गयी।
अध्यक्षता संरक्षक गजेंद्र सिंह व संचालन संजय गुप्ता, धन्यबाद ज्ञापन धनंजय मोदनवाल ने दिया।
वही सम्मेलन के दौरान सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से संजय गुप्ता को ग्रापए का तहसील अध्यक्ष बनाया।
इस दौरान जिला महामंत्री नौशाद खाँ जिला उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा, पंधारी वर्मा, रिंकू पाठक, मनीष कुमार मिश्रा , गुलाम मोहम्मद, जितेंद जायसवाल शिवम गुप्ता, अवधेश पांडेय, अनुराग जायसवाल समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
वही सम्मेलन के दौरान समाजसेवी व ग्राम प्रधान राधेश्याम उपाध्याय व जिला अध्यक्ष सीबी तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।