पानी का निकास न होने से मोहल्ला बना तालाब थाना समाधान दिवस में कराई शिकायत दर्ज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्वे के ठाकुरद्वारा व साहूकारा मोहल्ले में तालाब के पानी का निकास न होने से यहां गंदा पानी सड़कों व मकानों के आस पास भर रहा है जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।थाना समाधान दिवस में ठाकुरद्वारा मोहल्ले के लोगों ने शिकायत दर्ज कर बताया कि मोहल्ला ठाकुरद्वारा के पास मोहल्ला साहूकारा की आबादी है।इन दोनों मोहल्लों के बीच एक सरकारी तालाब जिसकी गाटा संख्या 502 है।जिसके किनारे राजवीर व उसके पिता दाताराम के खेत थे।जिस पर राजवीर ने बाबूराम नगर नाम से उन खेतों की प्लाटिंग कर दी और दबंगई से सरकारी तालाब को पाटकर अपने कब्जे में कर निर्माण करा लिया है।तालाब लगभग आधा पट चुका है।अभी तक जो पानी तालाब में एकत्रित होता था वह मोहल्ले के घरों व उसके आसपास एकत्रित होकर सड़ने लगा है।पानी का निकास जो प्राथमिक पाठशाला को जाता था उसे बंद कर दिया गया है।जलभराव की समस्या के कारण खतरनाक बीमारियां व मकानों को होने वाले नुकसान से परिवारों को जान का खतरा उत्पन्न हो रहा है।मोहल्ले के लोगों द्वारा विरोध करने पर राजवीर ने राजस्व विभाग में होने का रुतबा दिखाते हुए एससी एसटी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।मोहल्ले के लोगों ने उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए पानी के निकास की व्यवस्था कर जान माल की रक्षा की मांग की है।शिकायतकर्ताओ जैनेंद्र सिंह,खेमपाल सिंह,दीपक चौहान,रामकुमार सिंह आदि थे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।